What Is Google Web Story | How To earn From Google Web Story - Earn 100$ Per Day - Google Web Stories Kya Hai? और कैसे बनाये?




गूगल वेब स्टोरी क्या है, गूगल वेब स्टोरी कैसे बनायें, गूगल वेब स्टोरी के क्या फायदे हैं, गूगल वेब स्टोरी के क्या नुकसान हैं (Google Web Story Kya Hai, Google Web Story Kaise Banaye, Google Web Story Ke Kya Fayde Hain, Google Web Story Ke Kya Disadvantage Hain)

Google वेब स्टोरी क्या है ?

Google Web Stories, एक Visual Storytelling फॉर्मेट है, यह 22 सितम्बर 2020 लांच किया गया। यह कॉरपोरेट वेबसाइट और बिज़नेस वेबसाइट के लिए यह उतना अट्रैक्टिव फीचर नहीं है लेकिन वहीं आपकी वेबसाइट ब्लॉगिंग से रिलेटेड है, Beauty, Fitness, Affiliate, Celebrities, Wellness, Entertainment, and Opinion. आदि से रिलेटेड है तब आप इसका इस्तेमाल करके अपने यूजर को एंगेज कर सकते हैं।

वेब स्टोरी ऑन गूगल काम कैसे करती है ?

वेब स्टोरी एक एंगेजिंग कंटेंट मेडियम है जो मोबाइल फ़ोन को टारगेट करता है ! वेब स्टोरी अन्य स्टोरीज के तरह ही portrait form में होता है। और text के वजाय कलरफुल इमेजेज, बैकग्राउंड, इमेज के एनीमेशन और वीडियो पर डिपेंड करता करता है। जोकि गूगल के सर्च results में users को दिखाई देगी। पब्लिश की गई स्टोरी, Google Images, Google Discover और Google Apps में दिखाई देगी जिससे आपको अच्छा ट्रैफिक मिलेगा। जब Users इस पर tap करेंगे तो यह story उनके मोबाइल के full screen पर आ जाएगी और वह इसका experience कर सकेंगे.

गूगल वेब स्टोरी के क्या फायदे हैं (Google Web Story Ke Fayde)

1. Traffic Increase करना

गूगल वेब स्टोरी बनाकर आप अपने Blog या Website पर बहुत ज्यादा Traffic Increase कर सकते हैं. इसके साथ साथ आप Search Engine में सबसे ऊपर Rank कर सकते हैं.

2. पैसे कमाना

अगर आपके वेबसाइट पर AdSense Approval मिला है तो आप Web स्टोरी बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं. अगर आप एक अच्छी वेब स्टोरी बनाते हैं जिस पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा आने लगे तो लोग आपके Add पर Click करेंगे जिससे कि आप अच्छा Revenue Generate कर सकते हैं.

WordPress blog me Google web stories kaise banaye | step by step

Step 1: इसके लिए आपको सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन कर लेना है। उसके बाद आपको न्यू प्लगइन पर क्लिक करके Google web story सर्च करें ! और जैसा चित्र में बताया गया , फर्स्ट में ही आपको मिल जायेगा , उसको इनस्टॉल कर ले।

Step 2 : जब आप इनस्टॉल कर लेंगे तब वहीं पर activate का ऑप्शन मिलेगा , प्लगइन को activate करें। उसके बाद आप दुबारा डैशबोर्ड के प्लगइन सेक्शन में जाएं और गूगल वेब स्टोरी के सेटिंग पर क्लिक करें।

Step 3 : सेटिंग में आपको ज्यादा कुछ नहीं मिलेगा, वहां आपको 3 – 4 सेटिंग मिलेगा ,जिसमे सबसे पहले आप लोगो अपलोड करे. at least 96×96 px and aspect ratio of 1:1. लोगो स्कवायर शेप में होना चाहिए और बैकग्राउंड ट्रांसपेरेंट नहीं होना चाहिए।

Step 4 : जब आप लोगो अपलोड कर लेते हैं, तब अन्य सेटिंग आप अपने मुताबिक सेट कर लें। वैसे बांकी सेटिंग की कोई जरूरत नहीं है। सिर्फ आप गूगल एनालिटिक्स ट्रैकिग कोड भर दे।

Step 5 : अब आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर वेब स्टोरी बना सकते , जरुरत की सारी प्रोसेस आप कम्पलीट कर चुके हैं। जैसा की नीचे चित्र में बताया गया आप create story पर क्लिक करें।

Step 6 : नई स्टोरी बनाने के लिए आप create स्टोरी पर क्लिक करे। अगर आपको कोई टेम्पलेट यूज़ करना है तो एक्सप्लोर टेमपलेट पर क्लिक करना होगा। यहाँ आपको बहुत सारे टेम्पलेट मिल जाते जिसको एडिट कर आप अच्छा स्टोरी क्रिएट कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form