इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं 2022 | Instagram Par Followers Kaise Badhaye App | 5k Followers in 1 min


 Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये ये सवाल आज कल हर व्यक्ति के दिमाग में रहता है। क्योंकि जब सोशल मीडिया प्लेटफार्म की बात की जाये तो इंस्टाग्राम का नाम भी इस लिस्ट में ऊपर ही आता है।

पहले इंस्टाग्राम से सिर्फ लोग अपने दोस्तों और जान पहचान वालों से कनेक्टेड रहते थे। लेकिन अब यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चूका है जहाँ से लोग पैसा भी कमा सकते है। और साथ ही साथ काफी ज्यादा फेम हासिल कर सकते हैं।

और इसके लिए जरुरत पड़ती है ज्यादा Followers की। अगर आपके इंस्टा पर अच्छे फॉलोवर्स और इंगेजमेंट है। तो आपको कई Sponsorship मिलने के चांस रहते है। जिनसे आप बहुत ही मोटा पैसा कमा सकते है। और जितने आपके Followers ज्यादा होंगे आप उतना ही ज्यादा पैसा यहाँ से कमा सकते है।

कई लोगो को Instagram पर Followers बढ़ाने का तरीका/ instagram followers trick in hindi नहीं पता होता है। जिससे वे अपने अकाउंट पर फॉलोवर्स नहीं बड़ा सकते है। लेकिन आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं आप हमारी तक आये हो मतलब सारी जानकारी हासिल करके जाओगे।


1. Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये [Organically]

अगर आप Instagram पर Real Followers बढ़ाना चाहते हैं जो आपके Account और Content के साथ Engage रहें तो आपके लिए ऑर्गेनिक फॉलोवर्स जरुरी हैं। जिसमें हम Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए Without App से जानने वाले हैं। इसलिए निचे बताये सभी पॉइंट्स को फॉलो जरूर करें।

1. Profile और Bio को Attractive बनायें

सबसे पहले अपने अकाउंट पर एक अच्छी सी प्रोफाइल फोटो लगाए। क्योंकि अधिकतर लोग आपकी Profile Photo देखकर ही आपको फॉलो करते हैं। इसलिए अपनी प्रोफाइल फोटो को अच्छे से एडिट करके लगाएं जिससे लोगों को Attractive लगें।

और ध्यान रहें आपका जो Niche हैं उसी से Related Profile लगाएं जैसे अगर आप अपने Account पर Fact और Tech से Relate Posts शेयर करते हैं तो आपको अपनी DP को भी इसी से रिलेटेड बनानी हैं। जिससे लोग आपकी Profile Photo से ही आपके कंटेंट के बारे में समझ सके।

और अपने Bio में Short Description लिखें जिससे लोग आप अपने अकाउंट पर किस तरह की जानकारी शेयर करते हैं उसके बारे में अच्छे से समझ सके।

2. अच्छा Engaging Content बनायें

दोस्तों Engaging Content से हमारा मतलब हैं की उस टाइप का कंटेंट शेयर करें जिस टाइप का कंटेंट आज कल लोग ज्यादा देखना पसंद करते हैं इसके लिए आप पहले उस Niche यानि Category को Find करें जिसका Content लोग ज्यादा Consume करते हैं। और

इसके लिए आपको ऑनलाइन कई सारे टूल मिल जाते हैं आप Niche Find करने में उनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद अपने अकाउंट पर अच्छा Content Provide करें इसके बाद आपके अकाउंट पर कोई पोस्ट या कंटेंट वायरल हो जाता हैं।

तो ज्यादा से ज्यादा उसी Content से Related Post बनायें जिससे दूसरी पोस्ट के भी वायरल होने का चांस ज्यादा रहें।

3. पोस्ट को Schedule करें

दोस्तों आप अपने कंटेंट को पब्लिश करने का एक टाइम फिक्स कर लें, इससे आपकी ऑडियंस की आपके साथ इंगेजमेंट अच्छी रहेगी। क्योंकि जब भी आप अपनी पोस्ट का Schedule बना लेंगे तो आपकी ऑडियंस आपके कंटेंट के साथ अच्छी एंगेज रहेगी।

हाँ, ऐसा करने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत लगेगी क्योंकि आपको पहले से कंटेंट तैयार रखना होगा। लेकिन ऐसा करने से Instagram खुद आपके कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखायेगा। जिससे आपके Grow करने के चांस काफी बढ़ जायेंगे।

4. Trending Topic पर पोस्ट बनायें

इसके बारे में तो मुझे आपको बताने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि आज कल जो भी ट्रेंड में चल रहा होता हैं, उसे सभी देखना पसंद करते हैं। इसलिए आप भी ऐसे मौको का फायदा उठा सकते हैं और

ऐसी चीजों को हमेशा ध्यान में रखे और वर्तमान में ट्रेंड में चल रहे टॉपिक पर कंटेंट जरूर शेयर करें। जिससे लोग आपके कंटेंट को ज्यादा देखेंगे और आपको Follow करने के साथ ही आपके साथ Engage भी रहेंगे।

5. Hashtag का इस्तेमाल करें

जब भी आप Instagram पर Content Publish करते हैं तो अपने content से Relate करने वाले Hashtag जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि ऐसा करने से यूजर के आपकी पोस्ट तक आने के और भी कई सारे रास्ते खुल जाते हैं। और अगर आप चाहे तो Trending Topic से जुड़े Hashtag का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसा करने से जब भी कोई यूजर उस हैशटैग को सर्च करेगा तो Result में आपकी पोस्ट भी दिखाई देगी। और यूजर के आपकी पोस्ट तक आने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जायेंगे। इसके बाद अगर पोस्ट यूजर को पसंद आएगी तो वो आपको फॉलो जरूर करेगा।

लेकिन ध्यान रहें अपनी केटेगरी से अलग ट्रेंड के Hashtag का इस्तेमाल ना करें, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके अकाउंट पर इंस्टाग्राम की तरफ से Penalty पड़ सकती हैं। और आपका अकाउंट भी बैन हो सकता हैं।

6. अपने Niche से जुड़े Account की लिस्ट बनायें

दोस्तों Instagram पर Followers बढ़ाने का यह तरीका भी बहुत ही अच्छा हैं, इसमें आपको अपने Niche यानि Category से जुड़े अकाउंट को खोजना हैं और फिर उनके Content को Analyse करना हैं उसके बाद उनसे भी बेहतर Content बनाना हैं।

लेकिन ध्यान रहें कभी भी किसी का Content Copy ना करें, इसलिए अपने रिलेटेड निचे वाले अकाउंट के कंटेंट को अच्छे से जांचे और उसके अंदर और भी Improvement करके अपना कंटेंट बनायें। जिससे आपके फॉलोवर्स बढ़ने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं।

7. अपने Competitors के Followers को Follow करें

दोस्तों यह भी ऊपर बताये तरीके के समान ही हैं लेकिन इसमें आपको कंटेंट नहीं बनाना हैं। इस तरीके में भी सबसे पहले अपने Competitors को Find करना हैं और फिर आपको उनके Followers को Follow करना हैं। जिससे उनके Followers के पास एक Notification जायेगा।

उसे देखकर वे एक बार आपके अकाउंट पर जरूर आएंगे इसके बाद अगर आपके कंटेंट में दम होगा तो एक बार बंदा आपके अकाउंट पर आ गया मतलब कंटेंट देखकर उसे Follow करना ही हैं। लेकिन ध्यान रहें आपको एक दिन में 40-50 से ज्यादा Account को Follow नहीं करना हैं।

क्योंकि यह इंस्टाग्राम की पॉलिसी के अगेंस्ट हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें। दोस्तो हमारे द्वारा अब तक बताये Instagram पर Followers कैसे बढ़ायें फ्री में तरीके पसंद आ रहे हो तो आगे के तरीको के बारे में भी जरूर जाने।

8. Competitors के Followers की Post पर Like, Comment करें

दोस्तों अगर आपका Account नया हैं तो फिर शुरूआती दौर में फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए यह तरीका बेस्ट हैं, इसमें आपको अपने Competitors के Followers की पोस्ट पर Like, Comment और Share करना हैं। आपके ऐसा करने पर उनको Notification जायेगा।

और आप Regular ऐसा करते हैं तो आप उनकी नजर में आते जायेंगे जिससे वे आपके अकाउंट को भी Follow Back जरूर करेंगे। इसलिए यह भी एक बहुत ही अच्छा तरीका हैं।

9. Facebook से Signup करें

जब भी आप Instagram पर Account बनाते हैं तो अपने Facebook Account से Signup करें। क्योंकि Facebook का इस्तेमाल तो आप भी पहले से करते होंगे और अगर आप अपने Facebook अकाउंट से SignUp करते हैं तो आपके सभी Facebook Friends को इसका Notification मिल जायेगा। जिससे आपके सारे Friends Instagram पर भी Follow कर पाएंगे।

10. हमेशा Active रहें और Regular Post करें

दोस्तों Instagram Account को Organically Grow करना काफी मुश्किल काम हैं। और अगर आप रियल तरीको को फॉलो करके अकाउंट को ग्रो करते हैं तो इससे फायदा भी बहुत ही ज्यादा होता हैं। इसलिए हमेशा अपने Account के साथ Active रहें और यूजर के Comment और Question का Answer जरूर दें।

इसके अलावा अपने Account पर Continue Post करते रहें। अगर आप एक सफ्ताह में एक पोस्ट या एक महीने में एक पोस्ट करते हैं तो उससे कोई फायदा नहीं होने वाला हैं। क्योंकि अब इस प्लेटफॉर्म पर भी कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया हैं। जिससे आपका कंटेंट Unique होना भी जरुरी हैं।

इसके साथ ही एक दिन में कम से कम 4-5 पोस्ट जरूर करें अगर संभव हो तो इससे ज्यादा पोस्ट भी पब्लिश कर सकते हैं। लेकिन कभी भी Weekly या Monthly के हिसाब से पोस्ट का schedule ना बनायें।

11. अपना Location यूज़ करें

यह Instagram में Default मिलने वाला फीचर हैं। जब भी आप Instagram पर कोई नई पोस्ट पब्लिश करते हैं तो उसमें हमेशा Live Location जरूर ऐड करें। ऐसा करने पर इंस्टाग्राम उस Location के यूजर को नोटिफकेशन भेजता हैं। इस तरीके से भी आपके फॉलोवर्स बढ़ने का काफी ज्यादा चांस रहता हैं।

12. Instagram पर Live Event करें

दोस्तों Instagram पर अपनी Profile की Authority बढ़ाने के लिए Live करना जरुरी हैं इससे आपकी Face Value भी बढ़ेगी और अगर आपकी Category Education से Related हैं तो यह आपके लिए काफी जरुरी हैं। इसलिए समय-समय पर Instagram पर Live आये और लोगों के सवालों का जवाब जरूर दें।

13 Instagram पर Reel Video बनायें

दोस्तों आज के समय में Instagram पर Followers बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका हैं Reels Video क्योंकि अभी इंस्टाग्राम पर यूजर द्वारा सबसे ज्यादा Short Video Content को ही Consume किया जाता हैं। इसलिए अपने Niche से जुड़ी Reel बनायें

जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साथ Attach रहेंगे और अगर आपके कंटेंट में दम होगा तो लोग आपको फॉलो करने के साथ ही आपके कंटेंट को भी शेयर करेंगे जिससे आपके फॉलोवर्स बढ़ने के काफी ज्यादा चांस रहते हैं।

14. Youtube और Website पर Account को लिंक करें

दोस्तों अगर आपका कोई Youtube Channel या Website हैं तो वहां पर अपना अकाउंट जरूर लिंक करें, क्योंकि इससे आपके दो काम हो जायेगा अगर आपको कोई Contact करना चाहेगा तो भी आसानी से कर पायेगा और उन Platform पर अगर आप अच्छा कंटेंट शेयर करते होंगे तो वहां से भी लोग आपको फॉलो करेंगे।

और अगर आप Full Time Instagram पर Work करते हैं तो अपनी Website या Youtube Channel जरूर बना लें ताकि आप दोनों या तीनो ही प्लेटफॉर्म पर एक साथ Grow कर सको।

दोस्तों यह थे Instagram पर Real Followers बढ़ाने के कुछ बेहतरीन तरीके। अगर आप जानना चाहते हैं की इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं विथाउट ऍप तो इनका इस्तेमाल करके आप आर्गेनिक Followers बढ़ा सकते हैं, और ये फॉलोवर्स आपके साथ एंगेज भी रहेंगे। अब हम Followers बढ़ाने वाली Website और App के बारे में जान लेते हैं।

2. Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये (Paid तरीके से)

दोस्तों हमारे दूसरे तरीके में आप कुछ पैसे खर्च करके फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं, अगर आपको Instantly Followers की जरुरत हैं तो यह तरीका आपके लिए बेस्ट हैं, इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी लेकिन ध्यान रहें इस तरीके का इस्तेमाल करने से पहले मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूँ की यहाँ पर भी आपके कंटेंट में दम होना जरुरी हैं।

क्योंकि अगर आपका Content अच्छा नहीं होगा तो यूजर आपकी प्रोफाइल पर आने के बाद भी फॉलो नहीं करेगा तो चलिए अब हम Instagram पर Followers बढ़ाने के कुछ Paid तरीको के बारे में जान लेते हैं।

1. अच्छे Account से Profile Permotion करवाएं

इस तरीके से प्रोफाइल प्रमोट करवाने के लिए सबसे पहले अपने कॉम्पिटिटर को ढूंढे और उन्हें अच्छे पैसे ऑफर करके आपके अकाउंट को प्रमोट करने के लिए कहे। ऐसा करने से आपके फॉलोवर बढ़ने के काफी ज्यादा चांस रहते हैं।

2. Instagram Paid Permotion से Post प्रमोट करें

इंस्टाग्राम पर हमें अपनी पोस्ट को प्रमोट करने का फीचर मिलता हैं इसके माध्यम से आप अपनी किसी अच्छी पोस्ट को प्रमोट कर सकते हैं जिससे आपके फॉलोवर्स बढ़ने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जायेंगे। लेकिन ध्यान रहें इसके लिए आपका इंस्टाग्राम पर Professtional Account होना चाहिए।

अगर आपका Personal Account हैं तो पहले इसे Settings में जाकर Professional में Convert करें इसके बाद आपको Paid Permotion का ऑप्शन मिल जायेगा।

3. Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं App और Website से

दोस्तों अब हम अपने तीसरे और सबसे अंतिम तरीके के बारे में जान लेते हैं। अगर आप Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं App और Website से के बारे में जानना चाहते हैं तो यह तरीका आपके लिए ही हैं लेकिन ध्यान रहें इस तरीके से बढ़ाएं गए फॉलोवर्स आपके साथ लॉन्ग टाइम तक एंगेज नहीं रहेंगे।

क्योंकि यह जेन्युइन Followers नहीं होते हैं। इसलिए इस तरीके का इस्तेमाल तभी करें जब आप सिर्फ अपने अकाउंट पर फॉलोवर्स किसी को दिखाना चाहते हो या फिर किसी भी अल्‍पकालिक या अस्‍थायी रूप से फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हो।

और ध्यान रहें इन तरीको का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपका Account Block भी हो सकता हैं। इसलिए इन तरीको का इस्तेमाल अपनी जिम्मेदारी पर करें अगर आपके साथ कुछ भी गलत होता हैं तो आप खुद इसके जिम्मेदार होंगे। तो चलिए अब हम सबसे पहले Instagram पर Follwers कैसे बढ़ाएं APK से जान लेते हैं।

Instagram पर Followers बढ़ाने वाले Apps

यहाँ मैं कुछ ऍप्स के नाम बता रहा हूँ आप इनको अपने मोबाइल में Install करने के बाद अपने ID, Password से इनमें Login करके अपने Follwers बढ़ा सकते हैं।

  • Free Followers And Likes
  • Genuine Likes
  • Get Followers UP
  • InsEnGage
  • Get followers VIP
  • Follower Insight for Instagram
  • InstaInfluencer
  • Fastlykke
  • Turbo Followers for Instagram
  • Real Followers & Get Likes for Instagram

Instagram पर Followers बढ़ाने वाली Websites

दोस्तों इंटरनेट पर आपको कई सारी वेबसाइट मिल जाती हैं जिनसे आप इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बड़ा सकते हैं, यहाँ हम आपको कुछ वेबसाइट के नाम बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल आप फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।

दोस्तों हम आपको किसी भी Apps और Website से Followers बढ़ाने की सलाह नहीं देते है। क्योंकि ऐसे Followers बढ़ाने से आपकी इंगेजमेंट नहीं बढ़ेगी। और इन Apps और Website द्वारा आये Followers आपको कुछ टाइम बाद Unfollow भी कर देते है। और

फालतू के Apps और वेबसाइट पर लॉगिन करने से आपका अकाउंट भी हैक हो सकता है। इसलिए खुद की जिम्मेदारी पर ही इन ऍप और वेबसाइट में लॉगिन करे।

FAQs

इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

अगर आप Instagram पर कम से कम 1 हजार Followers बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आप पोस्ट में बताये organically followers बढ़ाने के तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट कौन सी हैं?

इंटरनेट पर हमें कई सारी वेबसाइट मिल जाती हैं जिनका इस्तेमाल करके हम अपनी वेबसाइट पर फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं। उनमे से https://socialfollow.co/, https://www.mrinsta.com/ ये दोनों वेबसाइट आपके लिए बेस्ट रहेगी।

अगर आप हमारी माने तो ऊपर बताये तरीको का इस्तेमाल करके ऑर्गनिक तरीके से फॉलोवर्स बढ़ाये जो काफी लम्बे समय तक आपके साथ जुड़ें रहें और आपकी पोस्ट पर Like, Comment और Share भी करें। अगर आपका सवाल इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं हैं तो आपको पहले तरीके को ही इस्तेमाल करना चाहिए।

इसके अलावा अगर आप एक instagram influencers बनना चाहते हैं और इंस्टाग्राम के माध्यम से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए सिर्फ पहले तरीके का इस्तेमाल करें, लेकिन अगर आप सिर्फ किसी को दिखाने के लिए फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं तो दूसरे तरीको का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये पोस्ट आपको पसंद आई होगी, अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे आपके दोस्त भी अपने Account पर फॉलोवर्स बढ़ा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form