Wireless charge Kaise banaye Ghar par ||

गैजेट डेस्क।स्मार्टफोन लोगों की ऐसी जरूरत बन गया है जिससे वो एक मिनट भी दूर नहीं रह सकते। ऐसे में फोन बार बार चार्ज करना ही पड़ता है। सोचिए, कभी ऐसी सिचुएशन आ जाए जब दिन भर बिजली गुल हो और फोन न चार्ज होने से आपके कई काम रुक जाएं। ऐसे में आपका खुद बनाया हुआ USB पोर्टेब चार्जर साथ देगा।ये है पूरी प्रोसेस...
चार्जर बनाने के लिए जरूरी जरूरी पार्ट्स-
1. USB फीमेल कनेक्टर (USB Female Connector)
2. वोल्टेज रेगुलेटर IC - 7805 (Voltage Regulator IC- 7805)
3. 5mm रेड LED (5mm red LED)
4. 404 ohms रजिस्टर (407 Ohms Resistor)
5. 9 वोल्ट बैचरी और कनेक्टर (9V Battery & Connector)
6. 2 बॉटल की ढक्कन (2 Bottle caps)

जरूरी टूल्स-
1. चिपकाने के लिए ग्लू
2. शोल्डरिंग आयरन
3. 3 छोटे वायर 
4. वायर कटर
वीडियो-

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form