BHIM App क्या है इसको Download और Use कैसे करें ?

Narendra Modi नरेन्द्र मोदी सरकार ने Aadhaar Card से जुड़े Cashless Payments App को Launch किया। इस App खासकर भारत के लोगों को Cashless Transactions करने में बढ़ावा मिलेगा।नरेंद्र मोदी जी का कहना है यह BHIM App (भीम एप्प) Dr. Bhim Rao Ambedkar के उच्च विचारों से जुड़ा हुआ है और वे ही सही मायने में अर्थ शास्त्र के गुरु हैं।
उन्होंने यह भी कहा की 80 साल पहले भारत के रुपए के ऊपर उन्होंने thesis  भी लिखा था और भारत के मुद्रा निति को भी समझाया था। यहाँ तक की RBI और Finance Department की स्थापना भी उन्ही के विचारों का निर्माण है।


BHIM App Download कैसे करें?

BHIM App Android Download करने के लिए नीचे दिए हुए Button पर Click करें!


अभी BHIM App Android Smartphones के लिए Launch किया गया है। सरकार जल्द ही iOS Smartphones के लिए भी App को Launch किया जायेगा।

भीम एप्प का उपयोग कैसे करें How to Use BHIM App Details in Hindi?

  1. सबसे पहले तो ऊपर दिए हुए है Link की मदद से Google Play Store से BHIM App Download करें।
  2. उसके बाद अपने Bank Account को इस App में Register करें।
  3. Register करने के साथ अपने लिए एक UPI Pin Set Up करें।
  4. User का Mobile Number ही उसके Payment का Address होगा।
एक बार आपका Registration पूरा होने के बाद आप अपने Transaction BHIM App में शुरू कर सकते हैं।

नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लांच किया गया BHIM App Video द्वारा पूरी जानकारी


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form